हरियाणा में NCB की टीम ने ड्रग तस्कर को पकड़ा, 2 किलो 832 ग्राम चरस बरामद

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 05:56 PM (IST)

रोहतक : हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इकाई रोहतक द्वारा  सोनीपत जिले में छामेमारी कर नशा तस्करी के आरोपी को लाखों की चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओ.पी. सिंह, आईपीए. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमारी के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशामुक्त हरियाणा-नशामुक्त भारत” के तहत कार्रवाई  एक नशा तस्कर आरोपी संतराज पुत्र जिले सिंह वासी छतेरा गोहाना को 2 किलो 832 ग्राम चरस सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट श्री शिव कुमार, ETO सोनीपत की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो चरस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ बड़ौदा थाना गोहाना सोनीपत में एन.डी.पी.एस. अधिनियम कि धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static