एशियन कुश्ती चैंपियनशिप: रोहतक की महिला पहलवान सविता ने किर्गिस्तान में जीता गोल्ड मेडल
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 03:02 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हाल ही में हुए किर्गिस्तान में 10 जून से 13 जुलाई तक हुई अंडर 17 वर्ल्ड एशियन कुश्ती चैंपियनशीप में रोहतक की रहने वाली सविता महिला पहलवान ने 61Kg भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद सविता अपने अखाड़े छोटूराम खेल स्टेडियम रोहतक में पहुंची। यहां पर पहुंचने उसका स्वागत किया गया।
वहीं सविता ने कहा उसका सपना ओलंपिक में मेडल जीतना है। वह मनदीप सैनी कुश्ती कोच के नेतृत्व में यह प्रेक्टिस कर रही है। सविता ने बताया कि वह बहुत खुश है। उसने यह गोल्ड मेडल अंडर-17 एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में 61 किलो भार में जीता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)