रोहतक: नई अनाज मंडी के पास मिला महिला का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 09:28 PM (IST)

रोहतक (दीपक): नई अनाज मंडी के पीछे गंदे नाले के अंदर लगभग 30-32 साल की महिला का शव मिला है। हालांकि शव कई पुराना बताया जा रहा है। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक कारणों का पता लगाया जाएगा।
बता दें कि शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को शव मिलने का सूचना मिली। जिसके बाद थाना प्रभारी शमशेर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। हालांकि महिला की पहचान नहीं हो पाई है,लेकिन महिला के हाथ पर किसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है। शव के हालात को देखते हुए यह अंदेशा जरूर लगाया जा रहा है कि उसके साथ कोई अनहोनी घटना हुई है।
थाना प्रभारी शमशेर सिंह बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। उसकी पहचान के लिए आस-पास के कॉलोनियों में जाकर जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)