राेटी बैंक लाडवा बना मसीहा, रादौर में प्रवासी लोगों को बांटा भाेजन

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 11:59 PM (IST)

लाडवा (आयुष गुप्ता): रोटी बैंक लाडवा के सहयोग से आज रादौर में प्रवासी लोगों को भोजन वितरण किया गया। राेटा बैंक काेराेना महामारी के कारण लगे लाॅकडाउन में गरीब लाेगाें की लगातार मदद कर रहा है। कई लाेगाें काे राेटी खिलाकर उनकी भूख मिटा रहा है। जाेकि एक सराहनीय कदम है। 

रोटी बैंक लाडवा के मुख्य सलाहकार अरविंद सिंघल ने कहा कि हम परमपिता परमात्मा का आभार व्यक्त करते हैं, जिनके माध्यम से हम लोगों को यह सेवा का कार्य करने को मिला है। उन्हाेंने लाेगाें से ज्यादा से ज्यादा रोटी बैंक लाडवा के साथ जुड़ने की अपील की। अरविंद ने कहा कि जरूरतमंदाें के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में लाेग अपना सहयोग दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static