दिल्ली जाने के लिए केएमपी और केजीपी एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्ट, सिंघु बॉर्डर पर डटे किसान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 09:33 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर किसान लगातार सातवें दिन अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं चंडीगढ़ से आने वाले वाहनों को दिल्ली जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके लिए सोनीपत पुलिस ने केएमपी और केजीपी एक्सप्रेस वे पर रूट डायवर्ट किया है। आर्मी के वाहनों को भी इन्हीं मार्गों से डायवर्जन दिया गया है। जम्मू से आए आर्मी के जवानों को दिल्ली आर्मी कैंप जाना था, उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राई थाना प्रभारी विवेक मलिक ने बताया कि आगे जाम है, इसलिए भारी वाहनों को केएमपी और केजीपी के जरिए दिल्ली भेजा जा रहा है, आर्मी के ट्रकों को भी यहां से डायवर्ट किया गया है। केजीपी के केएमपी रूट को पूरी तरह डाइवर्ट कर दिया गया है। केजीपी, केएमपी से होते हुए सभी वाहनों को यहां से डायवर्ट किया गया है। आर्मी की जो गाड़ी आई थी उनको भी केजीपी के एमपी से होते हुए दिल्ली जाने के लिए डायवर्ट करवाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static