Haryana Top10: G-20 शिखर सम्मेलन के चलते रूट डायवर्ट, दिल्ली में भारी वाहनों को नहीं मिलेगा प्रवेश,पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 06:11 AM (IST)

डेस्क: दिल्ली में 8 सितंबर से शुरू हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को पुलिस सतर्क है। पुलिस ने नेशनल हाईवे-44 से दिल्ली जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। पुलिस के अनुसार 7 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों, मध्यम व हलके मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। दूध, सब्जियां, फल व चिकित्सा आपूर्ति के वाहनों को अनुमति पत्र के साथ प्रवेश मिलेगा।
बीते साल हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को एक साल पूरा होने के मौके पर कॉंग्रेस द्वारा देश के तमाम कॉंग्रेस मुख्यालयों से पदयात्रा निकाली गई। इस कड़ी में साइबर सिटी गुड़गांव में भी वीरवार को कॉंग्रेस के जिला प्रभारी करण सिंह दलाल और स्थानीय नेताओ की मौजूदगी में पदयात्रा आयोजित की गई।
एमएलए सोसाइटी के पास घर में लगी आग, कोरियन एंबेसी के 7 लोग सुरक्षित निकाले
सेक्टर-28 स्थित एमएलए सोसाइटी के एक फ्लैट में वीरवार की दोपहर आग लगने से सोसाइटी में हडक़ंप मच गया। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर फ्लैट में मौजूद कोरियन एंबेसी के 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
राजस्थान के 4 दिवसीय दौरे पर डिप्टी सीएम दुष्यंत, जजपा की प्रदेश में सियासी जमीन बनाने की कवायद तेज
राजस्थान में इस साल दिसंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी ने राजस्थान में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कवायद को तेज कर दिया है। 6 सितंबर से हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला राजस्थान के चार दिवसीय दौरे पर हैं। दुष्यंत चौटाला जहां एक ओर लगातार पार्टी की बैठकों में शिरकत कर रहे हैं तो वहीं विभिन्न दलों के अनेक नेताओं को जजपा में शामिल करने का अभियान भी चलाए हुए हैं।
हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में बड़े अहम खुलासे हुए हैं। वहीं पुलिस की जांच की सराहना करते हुए पीड़िता ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस ने सरकार के दबाव के बावजूद भी चार्जशीट में सच लिखा है। पीड़िता ने कहा कि उसने जो भी तथ्य चंडीगढ़ पुलिस के सामने रखे थे।
गुरुग्राम प्रशासन ने जी 20 के मद्देनजर जारी की एडवाइजरी, बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें बाहर
शहर में जी 20 सम्मेलन को लेकर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें लोगों को हिदायत दी गई है कि बहुत जरूरी हो,तभी घरों से बाहर निकलें। साथ ही दफ्तरों और निजी संस्थानों को सलाह दी गई है कि वे घर से ही काम करे। वहीं कल NH 44 पर यातायात भी नियंत्रित रहेगी।
सोनीपत के रहने वाले दवा व्यापारी से मुंबई के रहने वाले 12 लोगों ने बिल्डिंग प्रोजेक्ट के नाम पर 127 करोड़ रुपए की ठगी कर डाली। जब दवा व्यापारी को इसका आभास हुआ तो उसने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की, जिसके बाद पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आठवीं पास श्रमिक के बैंक खाते में 200 करोड़ रूपए का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में जहां श्रमिक के परिजन मौजिज लोगों के साथ बाढड़ा पुलिस थाने पहुंचे। वहीं पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आगामी कार्रवाई की बात कही है। परिजनों ने पुलिस के समक्ष सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने श्रमिक विक्रम के बैंक खाते में 200 करोड़ की बजाए 60 हजार रुपए की हेराफेरी की बात मानी है साथ ही बताया कि पूरे मामले की जांच यूपी पुलिस द्वारा की जा रही है।
अंबाला के ऑब्जरवेशन फॉर्म में नाबालिग द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया। मानवाधिकारी की तरफ से बताया गया कि सरकार को इस मामले की उचित जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दरअसल फतेहाबाद का मूल निवासी नाबालिग मुकदमा दर्ज होने के बाद अंबाला शिफ्ट किया गया था।
आज जन्माष्टमी है, भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव। बहादुरगढ़ में भी जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा हुआ है। बाजारों में खासी भीड़ जन्माष्टमी की खरीदारी में उमड़ी हुई है। मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। हर कोई कान्हा के झूले को झुलाने को आतुर नजर आता है। शहर में इस्कॉन द्वारा स्थापित श्री श्री राधा मदन गोपाल जी मंदिर में जन्माष्टमी की छटा बेहद निराली है।
रोहतक में मिला 30 वर्षीय युवक का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान...जताई जा रही हत्या की आशंका
रोहतक जिले के सांघी गांव के पास ड्रेन नम्बर-8 पर 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया। जांच में पाया गया कि युवक जींद जिले के नंदगढ़ गांव का रहने वाला विकास है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पीजीआई में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)