गुरुग्रामः बदमाशों के हौसले बुलंद, बैंक के बाहर शख्स से लूटे 9 लाख रुपए

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 01:44 PM (IST)

गुरुग्राम (आकाश/मोहित): साइबर सिटी गुरूग्राम ने लूटपात की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला सामने आया है गुरुग्राम के इंडियन बैंक के पास का जहां बैंक के बाहर एक शख्स से बदमाश 9 लाख रुपए छीनकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है जयवीर नाम का शख्स बैंक से पैसे निकलवाकर बाहर आया ही था कि अचानक बदमाशो ने उस पर धावा बोल दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरु कर दी है। गौरतलब है कि गुरुग्राम में एक के बाद लूट की वारदाते हो रहा है। यह महीने भर में 7 वी वारदात है। सभी वारदातो में गुरुग्राम पुलिस ने हाथ लुटेरे बदमाशो का कोई सुराग नही लगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static