एजैंटों पर नजर रखने के लिए कार्यालय गेट पर लगा कैमरा हुआ गायब

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 09:45 AM (IST)

अम्बाला छावनी (हरिंद्र) : आर.टी.ए. कार्यालय में एजैंटों पर लगाम लगाने के लिए लगाए कैमरे बंद हो गए हैं। विभागीय अधिकारी के दफ्तर न आने के कारण व्यवस्थाएं बिगडऩे लगी हैं। लगभग 2 महीने से गेट पर लगाया गया कैमरा नदारद है, सिर्फ खाली पोल और तारें लटक रही हैं। इन अव्यवस्थाओं के बीच एजैंट बेधड़क कार्यालय में घुसकर अपने काम करवा रहे हैं।
छावनी स्थित आर.टी.ए. कार्यालय हमेशा  विवादों में रहा है।

पहले तो भारी भरकम किराए को लेकर और फिर एजैंटों की संदिग्ध कार्यशैली को लेकर। पूर्व के कुछ विभागीय अधिकारियों ने कार्यालय की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कर्मचारियों को नियमों का पाठ पढ़ाया और एजैंटों पर नजर रखने के लिए गेट व कार्यालय के अंदर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाए, लेकिन संबंधित अधिकारियों का तबादला होते ही कैमरे बंद हो गए और गेट से अंदर घुसने वाले एजैंटों पर नजर रखने के लिए लगाया गया कैमरा भी हटा लिया गया।

अब हालात ये हैं कि सुबह से शाम तक सिर्फ एजैंट ही हाथों में फाइलें लेकर कार्यालय के अंदर और बाहर खड़े नजर आते हैं। जब इस संबंध में ए.डी.सी./सचिव आर.टी.ए. से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static