हाईकोर्ट के आदेश  के बाद आरटीआई एक्टिविस्ट ने वापिस लौटाई पुलिस सुरक्षा, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 02:41 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : अक्सर  एक ओर जहाँ छुट भैये नेता व प्रभावशाली व्यक्ति  खुद  को वीआईपी दिखाने के लिए  पुलिस सिक्योरिटी की गुहार लगाते  हैं , वहीं  दूसरी ओर  पानीपत के आरटीआई एक्टिविस्ट कामरेड  पीपी कपूर ने पुलिस सुरक्षा सरकार को  वापिस  लौटा दी है । पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर पिछले सवा दो वर्षों से हरियाणा पुलिस ने निःशुल्क  दो सशस्त्र  पुलिस सुरक्षा कर्मी कपूर की सुरक्षा में चौबीस घंटे  दिन रात तैनात कर रखे हैं । 

डीजीपी हरियाणा शत्रु जीत  कपूर  व गृहमंत्री  अनिल विज को पुलिस  सिक्योरिटी हटाने के लिए भेजे प्रार्थना पत्र में आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि उनकी जान पर खतरे की संभावना के चलते गत 6 अक्टूबर 2021 से  हाइकोर्ट के आदेश पर हरियाणा पुलिस ने  दो सशस्त्र पुलिस  सुरक्षा कर्मी ( पीएसओ) उनकी सुरक्षा में  लगा  रखे हैं । इसके लिए उन्होंने न  तो कभी लिखित डिमांड की  थी  और  न ही कहीं कोई  रिक्वेस्ट की थी । गुडगाँव के  एक आरटीआई  एक्टिविस्ट और हाइकोर्ट के एक वरिष्ठ अधिवक्ता को  जान से खत्म खत्म करने की धमकी देने के मामले में  मुख्य गवाह और आरटीआई  एक्टिविस्ट होने के कारण य़ह पुलिस  सुरक्षा उन्हें हाईकोर्ट ने दी  थी । 

 

पुलिस सिक्योरिटी छोड़ने का *कारण 

डीजीपी व गृहमंत्री को भेजे पत्र में पीपी कपूर ने बताया कि वे पिछले  40 वर्षों से  शहीद भगतसिंह विचारधारा  और कम्युनिस्ट विचारधारा से जुड़े हुए हैं , हमेंशा जनहित कार्यों में सक्रिय रहते हैं ।उनकी सुरक्षा में तैनात दोनों पुलिस कर्मियों के वेतन पर  हर महीने सरकारी खजाने से करीब 80 हजार रुपये  खर्च हो रहा है  । जबकि उन्हें ना तो  किसी पर  रौब झाड़ना है  और न ही ये  पुलिस सिक्योरिटी मेरे लिए कोई  स्टेटस सिम्बल है । इस  प्रकार उनकी सुरक्षा पर  बेवजह सरकारी धन के दुरुपयोग की  उनका जमीर इजाजत नहीं देता। 

 

गृहमंत्री व डीजीपी  से मांग:
 कपूर ने अपनी सुरक्षा में  तैनात दोनों पुलिस सुरक्षा कर्मियों को उनकी सुरक्षा से  तत्काल  हटा कर व्यापक जनहित के  कार्य में लगाने की मांग की है, ताकि जनता के पैसे का सही जगह उपयोग हो सके।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static