RTI में हुआ खुलासा, हरियाणा प्रदेशभर में बिना मान्यता के चल रहे 3,471 प्ले स्कूल

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 09:30 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल) : हरियाणा में 3,471 प्ले स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं, जबकि 71 प्ले स्कूल ऐसे हैं जिनके पास मान्यता है। यह खुलासा स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार द्वारा प्ले स्कूलों की मान्यता संबंधी महिला एवं बाल विकास विभाग से आर.टी.आई. द्वारा मांगी गई जानकारी से हुआ है। 

बृजपाल परमार ने बताया कि उनके संगठन ने निजी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर मौलिक शिक्षा निदेशालय के समक्ष शिकायतें दी थीं। जिस पर मौलिक शिक्षा निदेशालय ने भी स्पष्ट कर दिया था कि कक्षा पहली से 12वीं तक मान्यता शिक्षा विभाग देगा। अगर कोई निजी स्कूल नर्सरी,एल.के.जी. व यू.के.जी. की कक्षाएं लगाएगा तो उसे महिला एवं बाल विकास विभाग से मान्यता लेनी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static