RTI का खुलासा, दर्जनों थानों में नहीं महिला शौचालय और लॉकअप(Video)

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 04:59 PM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): हरियाणा सरकार के महिला सुरक्षा अौर स्वच्छता अभियान की आरआईटी के खुलासे ने पोल खोलकर रख दी है। जिसको लेकर गुरुग्राम के पुलिस प्रवक्ता विभाग की नाकामियों को छुपा रहे हैं। पुलिस बेसक रेनोवेशन का जिक्र कर महिला टॉयलेट अौर लॉकअप बनाने की बात कर रही हो लेकिन हकीकत में किसी भी नए थानों में कोई भी रेनोवेशन का काम नहीं चल रहा। 
PunjabKesari
आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक शिवजी नगर न्यू कॉलोनी मोड़ थाना सेक्टर 14, सेक्टर 50 थाना जैसे आधा दर्जन ऐसे थाने है जहां न तो लॉकअप है और न ही महिला शौचालय। इतना ही नहीं आप जान कर हैरान हो जाएंगे कि जिस महिला थाना को खोलकर प्रदेश की खट्टर सरकार महिला सुरक्षा का दावा कर रही थी उसमें महिलाओं के लिए लॉकअप ही नहीं है।

हरियाणा सरकार की महिला हितैषी दावों की पोल खुल गई है ऐसे में देखना होगा कि महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाला पुलिस विभाग अपनी महिला पुलिसकर्मियों के लिए टॉयलेट और कैदियों के लिए लॉकअप कब तक बनवा पाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static