बहादुरगढ़ में ढाबा संचालक की निर्मम हत्या, 2 गाड़ियों में सवार होकर आए थे हमलावर

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 11:17 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ के गांव सौलधा में ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हमलावर दो गाड़ियों में सवार होकर ढाबा पर आए थे। वारदात के बाद सभी हमलावर कार में सवार होकर भाग गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम आज सिविल अस्पताल में करवाया जाएगा। वारदात वीरवार रात करीब सवा 12 बजे की है। अब तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक गांव सौलधा निवासी राजेश उर्फ राजे पुत्र मांगेराम ने 10-12 साल से ढाबा खोल रखा है। वीरवार रात वह ढाबे पर ही काम कर रहा था और उसका भतीजा पवन कुमार ढाबे के पीछे खेतों में पानी लगा रहा था। पवन कुमार ने बताया कि ढाबे पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह भागकर ढाबे की तरफ आया तो तेजी से एक सफेद रंग की गाड़ी सौलधा गांव की तरफ तो दूसरी काले रंग की गाड़ी बादली की तरफ गई। ढाबा के अंदर जाकर देखा तो उसका चाचा राजेश काउंटर के पास खून से लथपथ पड़ा था और उसकी कमर में गोली लगी हुई थी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static