एस.के. मित्तल होंगे राज्य मानवाधिकार आयोग के नए चेयरमैन

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 09:36 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): राज्य मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन अब सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस.के. मित्तल होंगे। बता दें कि चेयरमैन का पद 20 महीने से खाली पड़ा था। ऐसे में चेयरमैन की नियुक्ति होने से आयोग में लम्बित पड़े मामलों का अब निपटारा हो सकेगा। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई इस चयन कमेटी की बैठक में मित्तल के नाम पर सहमति बन गई। कमेटी में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला तथा कैबिनेट मंत्री राव नरबीर भी सदस्य है।विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने जस्टिस एस.के. मित्तल के नाम पर बनी सहमति की जानकारी दी है।

साथ ही बैठक में आयोग के एक न्यायिक सदस्य के लिए भी नाम तय किया गया। जस्टिस के.सी.पुरी आयोग के न्यायिक सदस्य होंगे। वहीं, अभय चौटाला के ऐतराज के चलते ऑफिशियल मैम्बर के नाम पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static