बीच सड़क पर हुआ सास बहू का झगड़ा, नोचे एक-दूजे के बाल (देखें VIDEO)
punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 07:04 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2021_7image_19_03_366491738fgwrg.jpg)
रोहतक (दीपक): सास बहू के ताने और कहासुनी तो सबने सुनी होगी, लेकिन एक वीडियो ऐसा सामने आया है जिसमें सास बहू बीच सड़क पर एक दूसरे से लड़ाई करती नजर आ रही हैं। मामला लाखनमाजरा थाने तक भी पहुंच गया, लेकिन थाने में भी सुनवाई नहीं हुई।
बीच सड़क पर हुआ सास बहू का झगड़ा, नोचे एक-दूजे के बाल (देखें VIDEO)#HaryanaHindiNews #Fight #VideoViral #SaasBahuFight pic.twitter.com/j2NmrRvkjM
— Punjab Kesari Haryana (@HaryanaKesari) July 1, 2021
जानकारी के मुताबिक चांदी गांव की रहने वाली रोशनी अपनी बहू और बेटों के साथ रहती हैं, लेकिन वीरवार सुबह लगभग दस बजे बहू ने सास पर कोई तंज कसा। इसके बाद दोनों की जबरदस्त लड़ाई हो गई। लड़ाई का दो सेकंड का एक वीडियो भी सामने आया। सास रोशनी ने लाखनमाजरा थाने में शिकायत दी है,लेकिन यहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई।
रोशनी के चेहरे, पीठ और कमर पर चोट के निशान है। उसका कहना है कि उसकी बहु बात-बात पर ताने मारती है और बेवजह लड़ाई के बहाने बनाती रहती है। रोशनी के अनुसार वीरवार सुबह भी बेवजह बहू ने उसके साथ झगड़ा किया और मार पिटाई की। जिसकी पास खड़े पीड़ित महिला के बेटे ने एक वीडियो भी बना ली।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)