परिवार संग संत कबीर कुटीर पहुंचीं साइना नेहवाल, सीएम मनोहर से खेलों को लेकर हुई अहम चर्चा
punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2024 - 09:03 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पहुंचीं। यहां उन्होंने सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान नेहवाल से सीएम खट्टर ने कई विषयों पर चर्चा की। खासकर हरियाणा में खेल को बढ़ावा देने के विषय पर चर्चा हुई।
मुलाकात के बाद साइना नेहवाल ने कहा कि हरियाणा में खेळ को बढ़ावा देने के विषय पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खेल के लिए जो भी किया वह ऐतिहासिक है। उन्होंने हरियाणा में खिलाड़ियों की नई पौध तैयार की है। इसके साथ ही वह हरियाणा में खेलों की नर्सरी खोलना चाहते हैं। जिस पर हमारी बातचीत हुई। इसके साथ मुख्यमंत्री की खेलों के प्रति रुचि और उसके लिए किये कार्यों की सराहना करते साइना ने कहा कि खेलों की लिए बेस्ट है यह सरकार। अंत साइना ने कहा खेल के लिए जो भी मुझसे हो सकेगा मैं हमेशा तैयार रहूंगी। खेल खो बढ़ावा देने के लिए मैं हमेशा खट्टर सरकार का साथ देने के लिए तैयार रहूंगी।
वहीं मुख्यमंत्री इस मुलाकात को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ”आज संत कबीर कुटीर ( मुख्यमंत्री आवास ) पर मिलने आई देश की प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल व उनके परिजनों से भेंट हुई। अपनी प्रतिभा से पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाली म्हारे हरियाणा की बेटी को उज्ज्वल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद।“
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)