हरियाणा में खेतों में आग लगने की घटनाओं पर सैनी सरकार Alert, सभी DC को दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 03:53 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : इस समय में खेतों में फसलों की कटाई का सीजन चला हुआ है। इस गर्मी में जगह-जगह फसलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। हरियाणा में खेतों में आग लगने की घटनाओं पर सैनी सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है। गेहूं की कटाई के दौरान कई एकड़ फसल आग लगने से जली है, इसी के साथ कई मंडियों में खुले अनाज को बरसात से भीगने से नुकसान पहुंचाया।
सरकार ने सभी डीसी को पत्र भेज दिए हैं। जिसमें लिखा गया है कि आग की घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों को लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। गेहूं कटाई के मौसम तक हर शुक्रवार को उपायुक्तों को आग की घटनाओं और सुरक्षा उपायों की रिपोर्ट सौंपनी होगी। सीएम सैनी ने कृषि विभाग को आग की घटनाओं के समय, स्थान, और कारणों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)