गर्लफ्रेंड से परेशान सेल्स एंड मार्केटिंग लीड ने की आत्महत्या, केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 10:00 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-38 स्थित एक पीजी में सेल्स एंड मार्केटिंग लीड के पद पर कार्यरत 29 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कोलकाता निवासी प्रतीक पांडे के रूप में हुई है। पुलिस को घटनास्थल से एक डायरी बरामद हुई है, जिसे सुसाइड नोट माना जा रहा है। डायरी में प्रतीक ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी प्रेमिका को ठहराया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के अनुसार, प्रतीक पांडे मूल रूप से पश्चिम बंगाल के कोलकाता का रहने वाला था और वर्तमान में सेक्टर-38 के हाउसर पीजी में रह रहा था। पांचजनवरी की रात उसने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया। सूचना मिलने पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली, तो वहां से एक डायरी मिली। डायरी के पन्नों में प्रतीक ने अपनी मानसिक पीड़ा और गर्लफ्रेंड द्वारा परेशान किए जाने की बात लिखी है।

 

प्रतीक गुरुग्राम की एक नामी कंपनी में सेल्स एंड मार्केटिंग लीड के तौर पर एक सफल करियर बना रहा था। उसकी मौत की खबर सुनते ही कोलकाता में रहने वाले उसके पिता तारकेश्वर पांडे और अन्य परिजन गुरुग्राम पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static