अंधेरे में डूबा समालखा का नया बस अड्डा, कटा बिजली कनैक्शन...ये रही वजह

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 10:47 AM (IST)

समालखा: पिछले करीब 5-6 दिनों से शहर की सर्विस लाइन पर स्थित नया बस अड्डा अंधेरे में डूबा हुआ है। दरअसल बस अड्डे पर 4 लाख से अधिक बिजली का बिल बकाया होने पर बिजली निगम ने कनैक्शन काट दिया है। मामला जिला रोडवेज प्रबंधन के संज्ञान में है लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक बस अड्डे पर बिजली सप्लाई चालू नहीं की गई। यह भी बताया जा रहा है कि विकल्प के तौर पर दुकानदार के बिजली मीटर से सप्लाई जोड़कर काम चलाया जा रहा है।

समालखा सब-डिवीजन के जे.ई. कुलदीप सिंह ने बताया कि बस अड्डे पर 6 किलोवाट का बिजली कनैक्शन लगा है। करीब 8 माह से रोडवेज अधिकारी बिजली के बकाया बिल की राशि जमा नहीं करवा रहे थे जिसको लेकर कई बार विभाग को अवगत करवाया गया। कोई जवाब न देने पर कनैक्शन काट दिया गया है। पहले भी रोडवेज ने पूराबिल नहीं भरा है। किस्तों में भुगतान किया है।

रोडवेज के बस अड्डा प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बिजली में गड़बड़ी से बिल लंबित पड़ा है। छठे महीने में बिल भरा गया था। रोडवेज महाप्रबंधक की ओर से बिल ठीक करने के लिए 4 बार पत्र भेजे गए लेकिन बिल में सुधार नहीं किया गया। वह स्वयं महाप्रबंधक का पत्र लिखकर निगम कार्यालय में अधिकारी से मिले लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। उलटा बगैर सूचना के कनैक्शन काट दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static