समीर पाल सरो को मिली पर्यावरण अथॉरिटी की कमान, अहम पदों पर निभा चुके हैं जिम्मेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 09:43 AM (IST)

चंडीगढ: सेवानिवृत्त नौकरशाहों के पुनर्वास को लेकर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा-जजपा सरकार भी पूवर्वर्ती भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की रास्ते पर चल रही है। करीब दो साल पहले रिटायर हो चुके आईएएस समीरपाल सरो को हरियाणा स्टेट एनवायरमेंट असेसमेंट अथॉरिटी का चेयरमैन बनाया गया है है।  इस पद पर खट्टर सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस भारत भूषण को लगाया था।

अगस्त के पहले सप्ताह में भारत भूषण ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। अथॉरिटी में चेयरमैन की नियुक्ति केंद्रीय मंत्रालय द्वारा की जाती है। विभिन्न प्रकार के सरकारी व प्राइवेट प्रोजेक्ट्स के लिए पर्यावरण से जुड़ी क्लीयरेंस इसी अथॉरिटी द्वारा दी जाती हैं। ऐसे में इसकी बड़ी अहम भूमिका बन जाती है। पहले यह काम केंद्र के स्तर पर होता था, लेकिन बाद में केंद्र सरकार ने इसके लिए राज्यों को अधिकार दे दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static