संदीप ने पैदल ही नाप दिया कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पेश किया दावा
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 02:44 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : आज के समय में लोग जहां कुछ दूर भी पैदल चलना नहीं चाहते वहीं प्रदेश के एक युवा कृष्ण कुमार सैनी ने कन्याकुमारी से कश्मीर की दूरी पैदल ही नाप दी। गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने एक सेलिब्रिटी की तरह उसे सर आंखों पर बिठाया और जोरदार स्वागत किया। सैनी ने 50 दिन 4 घंटे में 3580 किमी की पदयात्रा तय कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए अपना दावा पेश किया है। सैनी ने इस दौरान कहा कि ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि है और लोगों से मिल रहे प्यार से वह बेहद खुश है।
वहीं हेमंत सेवा समिति के अध्यक्ष एवं हेल्थ केयर वर्कर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ. ऋषिपाल सैनी द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। ऋषिपाल ने सैनी की प्रशंसा करते हुए उसे युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि आज के जो युवा नशे के आदी हो रहे हैं, यदि वे सही दिशा में मेहनत करें तो कृष्ण सैनी की तरह अपना भविष्य रोशन कर सकते हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)