मान सम्मान न मिलने से गुस्सा हुए सफाई कर्मचारी, खेल मंत्री की गाड़ी के सामने जताया रोष
punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 05:02 PM (IST)

गोहाना(सुनील): सोनीपत जिले के गोहाना में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए एक सप्ताह तक मेहनत कर खेल मैदान तैयार करने वाले सफाई कर्मी मान सम्मान न मिलने के चलते गुस्सा हो गए और खेल मंत्री की गाड़ी का घेराव करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस बल की मौजूदगी के चलते मंत्री संदीप सिंह सफाई कर्मियों की बात सुने बिना ही मौके से रवाना हो गए। कर्मचारियों का आरोप है कि मंत्री जी के हाथों सम्मानित करवाते समय उनकी अनदेखी की गई है, जबकि उनकी बदौलत ही बारिश के खराब हुआ खेल मैदान समारोह आयोजित करवाने के लायक बन पाया।
बोले- स्टेडियम को चमकाने के लिए एक सप्ताह तक की मेहनत
दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खेल मंत्री संदीप सिंह गोहाना नगर परिषद में आयोजित समारोह में तिरंगा फहराने पहुंचे थे। तिरंगा फहराने के बाद मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया। लेकिन मान सम्मान न मिलने के चलते सफाई कर्मचारी गुस्सा हो गए। गुस्साए कर्मियों ने मंत्री की गाड़ी रोकने का प्रयास किया और उनके सामने अपना विरोध जताते हुए अधिकारियो पर अपने चहते लोगों को सामान पत्र व् मान सामान दिलवाने का आरोप लगाया। विरोध कर रहे सफाई कर्मचारियों ने कहा इस स्टेडियम में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर वे पिछले एक सप्ताह से काम में लगे हुए हैं। बारिश के चलते खेल मैदान की हालत बेहद खराब हो गई थी। उन्होंने ही स्टेडियम को स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित करने के लायक बनाया है। इसके बावजूद उन्हें खेल मंत्री के हाथों सम्मानित नहीं कराया गया है। इस वजह से उन्होंने मंत्री के सामने अपनी नाराजगी जताने का प्रयास किया। हालांकि मंत्री संदीप सिंह सफाई कर्मचारियों की बात सुने बिना ही वहां से रवाना हो गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)