छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजना संस्कृत अध्यापक को पड़ा भारी, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 01:53 PM (IST)

फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले में गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने का मामाला सामने आया है। जहां राजकीय उच्च विद्यालय में तैनात संस्कृत अध्यापक को नाबालिग छात्रा को आपत्तिजनक व्हाट्सएप मैसेज भेजने के मामले में शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। अध्यापक के खिलाफ एक छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने नौ दिसंबर को मामला दर्ज किया था।
बता दें कि शिक्षा विभाग ने बीईओ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। इससे पहले ही अध्यापक 24 दिसंबर तक की छुट्टी लेकर गायब हो गया है। मंगलवार को ग्रामीणों ने आरोपी अध्यापक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब ढाई घंटे तक सिरसा-चंडीगढ़ रोड जाम किया था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)