सपना चौधरी ने कहा- मैरी क्रिसमस!, साथ में बताया हरियाणवी शब्द 'टूंब' का मतलब
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 04:03 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा कलाकार सपना चौधरी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए क्रिसमस त्योहार की बधाईयां दी, इसके साथ सपना ने हरियाणवी 'टूंब' का मतलब भी बताया। सपना चौधरी ने वीडियो में बता रही हैं कि टूंब का मतलब ढेर सारे गहने (आभूषण) होता है। सपना ने अपने बचपन की यादों को सांझा करते हुए कहा कि उनकी मां कभी-कभी उन्हें डांटते समय भी टूंब शब्द का प्रयोग करती थी, लेकिन उस समय उन्हें इसका मतलब नहीं पता होता था। सपना ने अपने वीडियो में अपने फैन्स को क्रिसमस की बधाईंयां देते हुए कहा कि सांता उनको ढेर सारा टूंब गिफ्ट करे।
सपना चौधरी का वीडियो यहां देखें-