पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, SHO को बताया हत्या की वजह

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 05:52 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): राजेंद्रा पार्क थाना एरिया में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह स्वयं ही थाने पहुंचा और थाना प्रभारी को हत्या की जानकारी दी। इसके बाद राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। परिजनों की मानें तो छह साल पहले दोनों की लव मैरिज हुई थी और पिछले कुछ दिनों से दोनों पति-पत्नी के बीच कलह चल रही थी। कल कलह के दौरान पत्नी ने अपने पति को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह सीधे थाने चला गया। जब पुलिस घर आई और जांच शुरू की तो परिजनों को इस हत्या के बारे में पता लगा।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 
 

 

जानकारी के मुताबिक, राजेंद्रा पार्क के बी ब्लाॅक में डॉ विनोद पाठक अपने परिवार के साथ रहते हैं। ग्राउंड फ्लोर पर उन्होंने अपना क्लीनिक बनाया हुआ है जबकि उनका बेटा केतन अपनी पत्नी ज्योति और दो बच्चों के साथ पहली मंजिल पर रहता है। केतन जेवर एयरपोर्ट पर कार्गो में काम करता है। छह साल पहले उसकी ज्योति से लव मैरिज हुई थी। परिजनों की मानें तो कई दिनों से ज्योति और केतन के बीच झगड़ा चल रहा था। शनिवार को भी उसका अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। हालांकि रात को झगड़ा समाप्त हो गया था। कल रविवार को एक बार फिर किसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया।

 

परिजनों के मुताबिक, इस झगड़े के दौरान ज्योति ने अपनी बेटी को थप्पड़ मार दिया। इस पर केतन ने ज्योति को थप्पड़ मारा और ज्योति ने गुस्से में आकर उल्टा केतन को थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि गुस्से में आकर केतन ने ज्योति का गला दबा दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस की मानें तो उन्हें हत्या किए जाने की जब सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने की बात सामने आई है, लेकिन झगड़ा किस कारण से हुआ इसका कुछ पता नहीं लगा है। मामले में पति को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है जिसके कारण केस दर्ज नहीं हो पाया है।

 

वहीं, डॉ पाठक की मानें तो जिस वक्त यह घटना हुई वह ग्राउंड फ्लोर पर थे। उन्हें यह तक नहीं पता कि उसने कब वारदात को अंजाम दिया और कब थाने पहुंचा। जब पुलिस घर पर आई ताे उन्हें इस बारे में पता लगा। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद पूरे घटनाक्रम के बारे में पता लग पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static