आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के समर्थन में सपना चौधरी, बोलीं- बिना देखे बॉयकॉट ठीक नहीं है
punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 08:01 AM (IST)

पानीपत (सचिन) : हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी अपने न्यू सॉन्ग के प्रमोशन के लिए पानीपत पहुंची थी। आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के सोशल मीडिया पर लगातार बॉयकॉट पर पूछे गए सवाल पर सपना चौधरी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी प्रोजेक्ट का बॉयकॉट करना चाहिए बिना देखे कल को अगर कोई मेरे प्रोजेक्ट का बॉयकॉट करेगा तो मुझे बुरा लगेगा।
सपना चौधरी ने कहा कि वह अपनी मां बोली भाषा हरियाणवी में एक अच्छे लेवल की फिल्म बनाना चाहती है जो कि यादगार बन जाए। सपना ने कहा कि अब हरियाणा के कलाकारों को शूटिंग करने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हरियाणा सरकार हरियाणा में जल्द ही फिल्म सिटी बनाने जा रही है। हर घर तिरंगा अभियान पर बोलते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि हम अपने घर पर तिरंगा लगा रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)