करोड़ों रूपये के घोटाले में पूर्व सरपंच गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 07:21 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले की ग्राम पंचायत रोजका मेव में 25 करोड़ रुपए के घोटाला करने के आरोपी पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद उर्फ धोना की गिरफ्तारी कर ली गई है। नारनौल पुलिस ने बुधवार को पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद को नूंह कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने पूर्व सरपंच को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। नारनौल पुलिस ने पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद को तावडू क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। 

गौरतलब है कि नूंह के तत्कालीन जिला उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने HSIDC के अधिकारियों, बैंक अधिकारियों, जिला राजस्व अधिकारी व रोजकामेव के पूर्व महिला सरपंच खातुनी और सरपंच प्रतिनिधि दीन मोहम्मद पर धोखाधड़ी, गबन सहित अन्य धाराओं के तहत पुलिस कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। जिसमें तत्कालीन सरपंच दीन मोहम्मद को निलंबित भी कर दिया था। कई महीना बीत जाने के बाद आखिरकार पुलिस ने पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद की गिरफ्तारी कर ही ली। 

35 करोड़ को रिकॉर्ड नहीं

रोजका मेव ग्राम पंचायत की सरपंच नाहिदा ने बताया कि अभी पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद के द्वारा 35 करोड रुपए का रिकॉर्ड नहीं दिया। जिसमें पंचायत के 20 खाते खुलवाए गए थे। इन सभी खातों को छुपा कर रखा गया और इन्हीं खातों के द्वारा 35 करोड रुपए का फर्जीवाड़ा भी किया गया।

गांव को राष्ट्रपति ने लिया था गोद

करोड़ों रुपए गबन मामले के शिकायतकर्ता हाजी अर्जुन ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा गांव रोजका मेव को गोद लिया गया था। उसी समय पूर्व सरपंच के द्वारा करीब 55 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया था। घोटाला उजागर होने के बाद सरपंच को पद से निलंबित कर दिया गया था तथा सरपंच के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। अब कई महीना बीत जाने के बाद करोड़ों के घोटाला करने वाले पूर्व सरपंच प्रतिनिधि दीन मोहम्मद की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी के बाद अभी 35 करोड रुपए का रिकॉर्ड घोटाला भी बकाया बताया जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static