सरपंच एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार को दी चेतावनी, 15 अगस्त को CM खट्टर का करेंगे विरोध

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 10:56 AM (IST)

सिरसा (सतनाम) : हरियाणा के सिरसा जिले के गांव नारायणखेड़ा में बीमा क्लेम की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से अनशन पर बैठे सरपंच एसोसिएशन ने अब हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब सरपंच एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार को चेतावनी दी है कि अगर किसानों को 14 अगस्त तक बीमा क्लेम नहीं दिया गया तो 15 अगस्त को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खटटर का विरोध किया जाएगा। आपको बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खटटर फतेहाबाद में 15 अगस्त को ध्वजारोहण करेंगे।

सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी सरपंच एसोसिएशन

सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपप्रधान संतोष बेनीवाल ने कहा कि सरकार के समक्ष वे बार-बार बीमा क्लेम की मांग रख रहे है, लेकिन सरकार उनकी मांग को दरकिनार कर रही है जिसके रोष स्वरूप अब सरपंच एसोसिएशन सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static