सोहना में जमकर चल रहा सट्टा खाईवाली का कारोबार, पुलिस ने साधी चुप्पी

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 12:19 PM (IST)

सोहना(सतीश राघव): त्यौहारी सीजन शुरू होते ही जुआरी और सटोरियों का काला खेल शुरू हो गया है। पुलिस ने सटोरियों की धर पकड़ के लिए औचक अभियान शुरू किया है। इनकी पहचान के लिए सिविल ड्रैस में कई कर्मचारियों को तैनात किया गया है। दरअसल, अधिक धन कमाने की फिराक में जुआरी और सटोरी त्यौहार के खास मौके पर सक्रिय हो जाते हैं। 
PunjabKesari
इस काले कारोबार को पहले सटोरियों द्वारा किसी गुमनाम या फिर गुपचुप स्थानों पर अंजाम दिया जाता था। लेकिन पैसा कमाने के लालच में अब सटोरी और जुआरी काले कारोबार को सार्वजनिक स्थानों पर ही करना शुरू कर देते हैं। जिसको लेकर पुलिस ने भी चौकसी बरतनी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि पिछले साल त्यौहारों के सीजन में दर्जनों सट्टा कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
PunjabKesari
लेकिन हकीकत तो ये है कि इन कारोबारियों का तार विदेशों तक जुड़े हुए है। क्रिकेट का सट्टा कारोबारी अपने गोरखधंधा बदस्तूर चलाते है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार पुलिस की चौकसी कितनी रंग लाती है या फिर इस गोरखधंधे में लिप्त लोग पुलिस को भी चांदी रूपी जुटी दीपावली के मौके पर बतौर गिफ्ट भेंट कर इस धंधे को जारी रखेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static