बागवानी विभाग में किसानों के साथ घोटाले का मामला: सामने आया निलंबित अधिकारी का वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 06:32 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के बागवानी विभाग में किसानों के साथ लाखों रुपए के धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। जिसके बाद शुक्रवार को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं। 

वहीं सोनीपत जिला बागवानी अधिकारी का एक वीडियो भी अब सामने आया है, जिसमें अधिकारी खुद कबूल कर रहा है कि उसके निचले कर्मचारियों ने गड़बड़ की है और वह से खुद भी नहीं बता रहे हैं कि कितने किसानों के फर्जी शपथ पत्र उन्होंने लगाए हैं और वीडियो में बार-बार बचने के उपाय की बात पूछ रहा है। इस पूरे मामले में सोनीपत के डीसी श्यामलाल शाम लाल पुनिया ने जांच के आदेश दे रखे हैं और जांच की जा रही है।

वीडियो में अधिकारी खुद कबूल कर रहा है कि किसानों के साथ गड़बड़ हुई है। जिला बागवानी अधिकारी वीडियो में कह रहा है कि जब ऐसा कोई बड़ा मामला होता है तो किसी ना किसी अधिकारी को टारगेट किया जाता है। अधिकारी ने निचले अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं। अधिकारी कह रहा है कि उनके कर्मचारी ही नहीं बता रहे हैं कि कितने फर्जी किसानों के शपथ पत्र लगाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static