बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस में लगी आग, टला हादसा

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 11:21 AM (IST)

झज्जर(मनोज): बुधवार को छुट्टी के बाद बच्चों व स्टाफ सदस्यों को झज्जर छोडऩे आ रही गांव मारोत के मदर इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बस में अचानक आग लग गई। आग की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व ही लोगों द्वारा पानी व मिट्टी डालकर आग पर काबू पा लिया गया। बुधवार को स्कूल की छुट्टी के बाद मदर इंडिया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मारोत की बस आम दिनों की तरह विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को लेकर झज्जर आ रही थी। झज्जर के भगत सिंह चौक के पास बस के इंजन में शॉर्ट-सर्किट से अचानक आग लग गई। 

रोड़ पर ही काम कर रहे मिस्त्री सुरेंद्र ने बस के इंजन के पास से धुआं निकलता देखा और बस में आग लगने की सूचना चालक को दी, जिसके बाद चालक ने गति मंद कर दी और जिसके बाद एक के बाद एक बच्चे चलती बस से जान बचाने को बस से बाहर कूदने शुरू हो गए। दुकानदारोंं के अनुसार घबराहट में बच्चों ने बस से छलांग लगाई, जिसमें बच्चे सुरक्षित बच गए लेकिन बड़ा हादसा टल गया। राहगीरों के अनुसार बस पुरानी होने के कारण संभवत शॉर्ट-सर्किट की घटना हुई है, लेकिन समय रहते दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static