स्कूल मालिक के घर घुसा हथियारबंद, पत्नी को किया लहूलुहान

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 12:40 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा):करनाल प्रताप पब्लिक स्कूल के मालिक अजय भाटिया के घर गत रात एक हथियारबंद हमलावर घुस आया। हथियारबंद ने स्कूल के मालिक की पत्नी दीपिका भाटिया को चाकू मारा दिया, जिसके चलते उसे घायल अवस्था में कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि हमलावर को मौके से काबू किया गया है। घटना की सारी तस्वीरें एक CCTV में कैद हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
PunjabKesari
पुलिस का कहना है कि लूट को मंशा से आरोपी घर में घुसा था और परिवार के लोगों पर हमला बोला। सवाल ये उठता है कि शहर के सबसे पॉश इलाके जरनैली कॉलोनी प्रताप पब्लिक स्कूल के साथ स्थित भाटिया हॉउस में सिक्योरिटी गार्ड होने के बावजूद कैसे बेखौफ हमलावर घुस गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static