स्कूल प्रिंसिपल को खुद कटवाने पड़े बच्चों के बाल, इस वजह से उठाया ये कदम

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 11:46 AM (IST)

पानीपत(सचिन): मतलौडा खंड के एक गांव के राजकीय स्कूल में लंबे बाल रखने पर प्रिंसिपल ने 10वीं 11वीं व 12वीं कक्षा के लगभग 30 छात्रों के स्कूल में बाल कटा दिए । स्कूल के एक अध्यापक ने बताया कि 15 दिन पहले स्कूल के ही कुछ छात्र स्कूल में नशा करते हुए पकड़े गए थे। उसके बाद अध्यापकों ने बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर मामले से अवगत करा दिया था,  तब चेतावनी देते हुए उन्हें छोड़ दिया था।

10वीं 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र लंबे बाल रखते थे । तरह-तरह का हेयर स्टाइल बनाकर आते थे। इससे स्कूल का अनुशासन खराब हो रहा था। क्लास में उन्हें 10 दिन में छोटे बाल करवाने की हिदायत दी गई थी। अध्यापकों के समझाने के बाद कुछ बच्चों ने बाल कटवा लिए थे। कुछ बच्चे समझाने के बावजूद भी नहीं मान रहे थे। वीरवार को स्कूल में बारबर को बुलाकर लगभग 30 बच्चों का मुंडन करा दिया गया। 

अभिभावकों ने भी अध्यापकों के इस कदम को सराहनीय बताया
स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चे लंबे बाल रखते थे। उनको जुएं हो गई थी और स्कूल का अनुशासन भी खराब हो रहा था। इन्हें छोटे बाल रखने को कहा गया था। कुछ बच्चे फिर भी अनुशासन में नहीं आ रहे थे। अभिभावकों को इस बारे में सूचित किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static