बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ होने पर परिजनों ने स्कूलकर्मी की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 01:18 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): यमुनानगर स्थित स्प्र्रिंग डेल्स स्कूल की लापरवाही की चलते 35 छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ होने से नाराज अभिभावकों ने स्कूल में आज जमकर हंगामा काटा। इस दौरान अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने मिलकर स्कूल के एक कर्मचारी की जमकर धुनाई कर दी। वहीं इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं अभिभावकों ने स्कूल कर्मचारी को पैदल चलाकर उसका जूलूस निकाल रहे हैं।

ये है पूरा मामला
दरअसल, विष्णु नगर के स्प्रिंग डेल्स स्कूल में पढऩे वाले 35 बच्चों की सीबीएसई माध्यम से 10वीं की फाइनल परीक्षाएं चल रही हैं। लेकिन स्कूल की लापरवाही के कारण इन सभी को रोल नंबर नहीं मिला और छात्र पेपर देने से वंचित रह गए, जिससे उनके भविष्य पर तलवार लटक गई है। वहीं इसके विरोध में बच्चों ने स्कूल के बाहर जाम लगाया, धरना प्रदर्शन किया। वहीं स्कूल संचालक व प्रशासन के बीच बातचीत हुई, तो स्कूल प्रिंसिपल ने कहा फिलहाल बच्चों की परीक्षा की बात है, उनकी जो भी गलती है। इसके लिए शिक्षा विभाग जो भी सजा देगा, उन्हें मंजूर है। लेकिन आज रोल नंबर के लिए विरोध कर रहे परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ा और कर्मचारी की पिटाई पर उतरा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static