हरियाणा में कल बंद रहेंगे स्कूल, नोटिस जारी; जानें क्या है कारण
punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 04:30 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में 25 नवंबर 2023 को सभी सरकारी स्कूल, दफ्तर और अन्य इंस्टीट्यूशंस बंद रहेंगे। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। दरअसल 25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इस दिन हरियाणा में सभी कार्यालय, शैक्षणिक और अन्य संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि, यह छुट्टी केवल उन्हीं को दी जाएगी जो राजस्थान में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं और कल अपना वोट डालेंगे।
बता दें कि हरियाणा के रेवाड़ी, नूंह, नारनौल, भिवानी, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, पलवल जिले राजस्थान की सीमा से सटे हुए हैं। ऐसे में वोटिंग वाले दिन बॉर्डर एरिया में पुलिस की सख्ती भी रहेगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)