हरियाणा के विभिन्न जिलों में तैनात हुई स्पेशल फोर्स, जानिए क्यों

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 03:36 PM (IST)

यमुनागर(सुरेन्दर मेहता): हरियाणा के लगभग सभी जिलों में ऐसी फोर्स तैयार की गई है जिसके जवान फुल बॉडी  प्रोटक्टर के साथ हर समय तैयार मिलेंगे। हरियाणा में लगभग 6200 के करीब जवानों को तैयार किया गया है जो किसी भी स्थिति से निपटने में माहिर हैं।

 यमुनानगर में ऐसी एक कंपनी तैनात की गई है जिसमें 107 जवान है। इन्हें मधुबन और यमुनानगर पुलिस लाइन में विशेष ट्रेनिंग दी गई है। इन सभी को फुल बॉडी प्रोटेक्टर ड्रेस दी गई है, जो नॉर्मल प्रोटेक्शन के अतिरिक्त है। यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि इस ड्रेस में जवान अपने आप को अतिरिक्त सुरक्षा पाता है एवं सक्षम महसूस करता है, और वह किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा पूरे हरियाणा में पिछले दिनों 6200 ऐसी ड्रेस खरीदी गई थी। इसके अलावा 1000 महिलाओं के लिए अलग से ऐसी ड्रेस खरीदी गई है।
 
यमुनानगर पुलिस अधीक्षक ने यह भी जानकारी दी की अभी शुक्रवार से विधानसभा का सत्र शुरू है, इस दौरान स्पेशल फोर्स की किसी भी जिले में या यमुनानगर में कोई जरूरत रहती है तो वह फोर्स कभी भी तैनात की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static