शॉर्ट सर्किट के कारण चलती स्कूटी में लगी आग, जलकर हुई खाक

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 07:27 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : नेशनल हाईवे नंबर 9 पर इस्माईला गांव के पास एक चलती हुई स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी चला रहा अक्षय अपनी स्कूटी बचाने के लिए पेट्रोल पंप से आग बुझाने वाला यंत्र लेने के लिए दौड़ा, लेकिन स्कूटी को नहीं बचा पाया। चंद ही मिनटों में स्कूटी जलकर खाक हो गई। जिसकी सूचना डायल 112 पर देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

अक्षय ने बताया कि वह रोहतक के सेक्टर-2 का रहने वाला है और काम के सिलसिले में स्कूटी लेकर दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह इस्माईला गांव के पास पेट्रोल पंप से आगे निकला तो अचानक से उसकी स्कूटी की रेस कम होने लगी। जिसके बाद उसने स्कूटी रोक दी और डिक्की खोल कर देखा तो धुंआ निकल रहा था। आनन-फानन में वह पास ही पेट्रोल पंप पर आग बुझाने वाले यंत्र को लेने भागा, लेकिन स्कूटी नहीं बच पाई और जलकर खाक हो गई। राहत की बात यही रही कि समय रहते अक्षय स्कूटी से उतर गया था और उसे कोई चोट नहीं आई। आग का कारण किसी टेक्निकल फाल्ट की वजह से हुआ शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static