आपसी रंजिश के चलते स्कूटी सवार युवकों ने छात्र पर किया हमला, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 03:12 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार) : हरियाणा के जींद जिले में आपसी रंजिश के चलते युवकों ने स्कूल के बाहर छात्र पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि नरवाना रोड निवासी राहुल बुधवार यानि आज सुबह बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहा था। उसने बाइक को स्कूल के बाहर खड़ा कर दिया। उसी दौरान स्कूटी सवार तीन युवक पहुंचे और उस पर हमला कर दिया तथा हमलावर मौके से भाग गए।
घायल राहुल ने बताया कि उस पर हमला स्कूल के ही छात्र ध्रुव ने कराया है। कुछ दिन पहले ध्रुव का उसके दोस्त कार्तिक के साथ झगड़ा हो गया था। उसने झगड़ा शांत करवाया था। उसी रंजिश के चलते ध्रुव ने उस पर चाकू से हमला किया है।जांच अधिकारी दिनेश ने बताया कि घायल छात्र के ब्यान पर जांच की जा रही है। फिलहाल हमलावर युवकों की तलाश जारी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)