नामांकन के पहले दिन सूना पड़ा रहा एसडीएम कोर्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 03:49 PM (IST)

ब्यूरो: जींद उपचुनाव को लेकर 4 जनवरी नामांकन दाखिल करने के पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। जानकारी के मुताबिक इस दिन केवल चार लोग एसडीएम कोर्ट से नामांकन के लिए फार्म जरूर लेकर गए, लेकिन जमा करवाने के लिए वापस नहीं पहुंचे। बता दें कि नामांकन दाखिल करने के लिए एसडीएम कोर्ट की जगह फाइनल की गई है। उप चुनाव को देखते हुए एसडीएम कोर्ट के बाहर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है और महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान तहसीलदार प्रवीण कुमार अपने दल के साथ नामांकन को लेकर तैनात दिखे, लेकिन पहले दिन किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया। 10 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे।

एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या निर्धारित सीमा से अधिक है, उन मतदान केंद्र परिसरों में सहायक मतदान केंद्र स्थापित करवाए जाएंगे ताकि मतदाता को मतदान करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो। वह गुरुवार को लघु सचिवालय के सभागार में उप-चुनाव से जुड़े अधिकारियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि रूपगढ़ के बूथ नंबर-19, अमरहेड़ी गांव के बूथ नंबर-23, खोखरी गांव के बूथ नंबर-26, जींद शहर के 80, 85 तथा 97 नंबर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या अधिक है। इन मतदान केंद्रों के परिसरों में सहायक मतदान केंद्र स्थापित करवाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static