एसडीएम ने किया खंड विकास पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण, गैरहाजिरी से नाखुश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 08:39 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय नगीना लेटलतीफी और गैरहाजिरी बढ़ती जा रही है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

मंगलवार को फिरोजपुर झिरका की उप मंडल अधिकारी डॉक्टर चिनार चहल ने कार्यालय का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। कई कर्मचारी अधिकारी गैरहाजिर मिले तो कई लेट तक पहुंचे। कुछ एसडीएम की खबर सुनकर अचानक से आ पहुंचे। सभी कर्मचारियों को बुलाकर अधिकारी ने लेटलतीफी और गैरहाजिरी पर दिशानिर्देश दिए। डॉक्टर चिनार ने पत्रकारों को बताया कि खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट करने का आदेश दिए हैं ताकि कर्मचारियों और अधिकारियों को काम करने में सुविधा हो। पिछले साल यह भवन बनकर तैयार हो गया था। कर्मचारियों ने पुराना भवन नहीं छोड़ा है। इससे साफ जाहिर होता है कि कर्मचारी और अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। एसडीएम ने कहा कि जो कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी में लापरवाही कर रहे हैं उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए जाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static