हिसार में SDM को लोहे की रॉड से पीटा, दीवार को लेकर पड़ोसी से हुआ था झगड़ा
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 03:26 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी में एसडीएम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हांसी के गांव मसूदपुर में घर के साथ बनी दीवार को लेकर पड़ोसी ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वह हमले में बेहोश होकर गिर गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।
सुरेश कुमार ने बताया कि वह सिवानी में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। वह अपने किसी काम से अपने गांव मसूदपुर आए हुए थे। उनका भाई सत्यवान गांव में अपना घर बना रहा है। घर के साथ ही बलवान का मकान है। मकान के साथ लगती उनकी दीवार को लेकर बलवान कई दिनों से उसके परिवार के साथ झगड़ा कर रहा है। मामला ज्यादा न बढ़े, इसलिए उसने अपने भाई सत्यवान को कहा कि दीवार में से 4 इंच जगह बलवान की तरफ छोड़कर अपनी दीवार निकाल लेना।
सुबह करीब 10 बजे उसका भाई सत्यवान दीवार निकाल रहा था तो बलवान, काला, बलवान का बेटा सोनू और बेटी रितू उनसे झगड़ा करने लग गए। वह पास में ही चाचा के मकान पर गया हुआ था। झगड़े का शोर सुनकर वह सत्यवान के घर पर आ गया। जब उसने लड़ाई करने से रोका तो काला लोहे की रॉड लेकर आया और मारने की धमकी देते हुए बोला कि तुझे अभी एसडीएम बनाता हूं। उसने उसके सिर पर वार किए। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए उसे हांसी के गर्ग अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बलवान, काला और सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)