36वें राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीतकर लौटी ऋतु, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 07:21 PM (IST)

रोहतक(दीपक): गुजरात में हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों में रोहतक के सांपला कस्बे की रहने वाली ऋतु ओहल्याण टेनिस में कांस्य पदक जीतकर गांव लौटी,जहां ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर उसका भव्य स्वागत किया। इस दौरान ऋतु ने कहा कि वह देश के लिए मेडल जीतना चाहती है। इसके साथ ही ऋतु के पिता ने कहा कि उसके अंदर काफी टैलेंट है। अगर सरकार मदद करे तो वह इंटरनेशनल स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकती है।    

बता दें कि ऋतु छोटी सी उम्र में बड़े पंखों की उड़ान भरने के लिए कदम बढ़ा चुकी है। खेल की शुरुआत रेसलिंग के लिए की थी, लेकिन रेसलिंग को छोड़ लॉन टेनिस को अपना लिया। इस गेम को वह अपने दिनचर्या का हिस्सा मानती है। ऋतु के जीत में उनके कोच और परिवार वालों ने पूरा सहयोग किया है। ऋतु की मां का कहना है कि बेटी पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static