पंचकूला में धारा 144, आशा वर्करों के धरना प्रदर्शन और विधानसभा घेराव करने पर लगी रोक

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 10:42 AM (IST)

पंचकूला (उमंग) : पंचकूला में डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह ने धारा 144 लागू कर दी है। आशा वर्करों के धरना प्रदर्शन और विधानसभा घेराव करने पर रोक लगा दी गई है।
 
PunjabKesari
PunjabKesari
 

बता दें कि आज आशा वर्करों द्वारा अपनी मांगों को लेकर पंचकूला से चंडीगढ़ की ओर हरियाणा विधानसभा घेराव का ऐलान किया गया है। जिसके मद्देनजर पंचकूला पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह ने पंचकूला में धारा 144 लागू की है। इसके तहत 5 या 5 से अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर और हथियार लेकर चलने पर पूर्णतया प्रतिबंध है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश भर से आशा वर्कर आज पंचकूला पहुंचेंगी। पिछले 20 दिनों से आशा वर्कर अपनी मांगों को लेकर जिला स्तर पर हड़ताल कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static