पलवल में यमुना से सटे गांवों में धारा-144 लागू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 10:12 PM (IST)

पलवल(गुरुदत्त गर्ग): हथनी कुंड बैराज से यमुना नदी में छोड़ा गया साढ़े छह लाख क्यूसिक पानी जैसे-जैसे पलवल की तरफ बढ़ रहा है, नदी से सटे गांवों को लोगों की सांसें फूल रही हैं। पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और आस-पास के खेतों में भर रहा है। मंगलवार को जलस्तर और ज्यादा बढ़ गया। उपायुक्त मनीराम शर्मा ने यमुना नदी में जल स्तर बढऩे पर मंगलवार की शाम को थंथरी, गुरवाडी, इंद्रानगर आदि अन्य गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया तथा उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें सावधानी बरतने व सतर्क रहने की अपील की।

PunjabKesari

उपायुक्त ने गांव इंद्रानगर के निवासियों के लिए गांव अच्छेजा के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में स्थापित राहत शिविर में किए गए प्रबंधों का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि आज रात तक नदी का जल स्तर और अधिक बढऩे की संभावना है। इसलिए यमुना नदी के किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों से अपील की कि वे स्वयं तथा अपने बच्चों व पशुओं को नदी का बहाव तेज व जल स्तर अधिक होने के कारण यमुना नदी के नजदीक ना जाने दें। इससे जान माल का खतरा हो सकता है। अत: ग्रामीण इस बारे में पूर्ण सावधानी बरतें। इस बारे में गांव के नागरिकों को मुनादी करवाकर भी सुरक्षा के दृष्टिगत सूचना दे दी गई है ।

उपायुक्त ने कहा कि यमुना नदी के आस-पास के 100 मीटर के क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है। अगर कोई व्यक्ति उक्त आदेशों की उल्लंघना करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि गांव इंद्रानगर के निवासियों के लिए गांव अच्छेजा के राजकीय पाठशाला में लगाए गए राहत शिविर में पशुओं एवं नागरिकों के स्वास्थ्य एवं खान-पान आदि की सुविधा मुहैया कराई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static