सेक्टरवासियों ने कमिश्नर को सौंपी अपने घरों की चाबियां, जानिए वजह

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 11:57 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): बार बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने के चलते आज पानीपत के सेक्टर 25 के लोग नगर निगम कमिश्नर से मिलने पहुंचे। गुस्साए सेक्टरवासियों ने कहा कि आज वो कमिश्नर साहब को अपने घरों की चाबियां देने पहुंचे हैं या तो उनकी समस्या का समाधान किया जाए या फिर उनके घरों पर ताले मार दिए जाएं। 

दरअसल, नगर निगम द्वारा उनके सेक्टर में स्ट्रीट लाइट के साथ साथ उनके घरों के सामने लग रहे कूड़े के ढेर के निस्तारण की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाना तो दूर बल्कि जो लगी थी उनको भी उतार कर ले गए। वहीं कूड़े का ढेर जो शहर से बाहर लगना चाहिए अब वो उनके घरों के पास ही डाला जा रहा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है।

लोगों का कहना है कि अगर निगम कमिश्नर द्वारा उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वो अपने घरों की चाबियां सीएम खट्टर को सौंपने का काम करेंगे और कोई भी बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। फिलहाल, कमिश्नर ने सेक्टवासियों को समस्या के समाधान के लिए दो दिन का वक्त दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static