हनीट्रैप में फंसकर सेना से जुड़ी जानकारी पाक भेजने का आरोपी गिरफ्तार, FB पर महिला के संपर्क में आया था युवक

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 10:27 AM (IST)

अम्बाला : हनीट्रैप में फंसकर सेना से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान को भेजने के मामले में गिरफ्तार आरोपी का 4 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर होने के बाद अब उससे सी. आई. ए.-2 द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इस मामले में कौन-कौन लोग संलिप्त हैं और किसके इशारे पर कार्य किया जा रहा था।

दरअसल आरोपी पाकिस्तान के लिए जासूसी का कार्य कर रहा था। आरोपी कहीं और का नहीं, बल्कि साहा क्षेत्र के गांव सबका का रहने वाला सुनील है। जो कि फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तानी महिला के संपर्क में आया और सेना से जुड़ी सूचनाएं शेयर कर रहा था। इस मामले की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं। इतना ही नहीं, आरोपी सैन्य क्षेत्र में अलग-अलग यूनिटों में एक ठेकेदार के पास कार्य कर रहा था। पुलिस अधीक्षक अम्बाला अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी सेना से जुड़ी जानकारी शेयर कर रहा था और उसको रिमांड पर लिया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static