सूरजकुंड मेले में लुभा रहा महाराष्ट्र का पालकी डांस

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 12:06 PM (IST)

फरीदाबाद(महावीर):  33वें अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो रहा है। मेले में इस बार थीम स्टेट महाराष्ट्र है। ऐसे में महाराष्ट्र का पालकी डांस लोगों का मनोरंजन कर रहा है। मेले की चौपाल हो या मेला परिसर महाराष्ट्र के कलाकार अपने लोकनृत्य से सबको लूभा रहे हैं। महाराष्ट्र्र के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा मेला परिसर में जगह-जगह पालकी डांस का प्रदर्शन किया जा रहा है।

यह पालकी डांस होली के अवसर पर महाराष्ट्र के कोनकणी में कुनबी जमात द्वारा किया जाता है, जिसमें 15- 20 कलाकार करीब 90 किलो की पालकी को उठाकर ढोल-नगाड़ों व शहनाई के साथ नृत्य करते हैं। महाराष्ट्र के कलाकारों ने बताया कि यह नृत्य कोनकणी का हर्ट कहा जाता है। पहले राजा-महाराजों द्वारा डोली की परंपरा थी। इसके बाद इसे ग्राम देवता की पालकी बनाकर महाराष्ट्र के घर-घर में सायं के वक्त लाया जाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static