कैथल में किसकी हुई जीत और किसे मिली हार, देखें जिला परिषद चुनाव परिणाम की पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 04:39 PM (IST)

कैथल(जयपाल): हरियाणा में सभी 22 जिला परिषदों व 143 पंचायत समिति के सदस्यों के लिए तीन चरणों में डाले गए वोटों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया गया। कैथल में भी सभी 21 वार्डों में जीत दर्ज करने वाली उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी हो गई है। बता दें कि जीतने वाले उम्मीदवारों पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर की पत्नी सुरजीत कौर का नाम भी शामिल है। उन्होंने बीजेपी की टिकट पर वार्ड नंबर 20 से जीत दर्ज की है।
जिला परिषद में जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों की सूची
वार्ड विजयी उम्मीदवार
वार्ड 1 संजीव कुमार
वार्ड 2 दीपक मालिक
वार्ड 3 रुमिला ढुल
वार्ड 4 दीप बालू
वार्ड 5 कमलेश रानी
वार्ड 6 अमरजीत कसान
वार्ड 7 कमलेश
वार्ड 8 ममता रानी
वार्ड 9 देवेंद्र शर्मा
वार्ड 10 सोनिया
वार्ड 11 विक्रमजीत कश्यप
वार्ड 12 नेहा तंवर
वार्ड 13 कर्मवीर सिंह
वार्ड 14 जगतार सिंह
वार्ड 15 मुनीष शर्मा
वार्ड 16 ऋतु ढुल
वार्ड 17 राकेश खानपुर
वार्ड 18 मैनेजर सिंह
वार्ड 19 बलजीत कौर
वार्ड 20 सुरजीत कौर
वार्ड 21 बलवान सिंह
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)