गठबंधन सरकार को जनता की समस्याओं से ज्यादा शराब बिक्री की चिंता : शैलजा
punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 08:37 AM (IST)

डेस्क : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कु. शैलजा ने कहा कि कोरोना महामारी और लॉकडाऊन के बीच ऐसी क्या आवश्यकता हो गई है कि लोगों को मूलभूत चीजें मुहैया करवाने से ज्यादा सरकार को शराब बिक्री की चिंता सता रही है। क्या सरकार के लोगों का शराब बिक्री से कोई निजी हित है, यह बड़ा सवाल है।
उन्होंने कहा कि महामारी के ऐसे नाजुक दौर में शराब की बिक्री होगी तो कानून व्यवस्था, सामाजिक व पारिवारिक सौहार्द बिगडऩे की पूरी आशंका बनी रहेगी। बीते बुधवार को ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ सर्वदलीय बैठक में उन्होंने और विपक्षी नेताओं ने शराब बिक्री को लेकर अपना विरोध जताया था।