गुड़गांव- सीढ़ियों से लटका मिला बुजुर्ग का शव
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 02:12 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव के अर्जुन नगर एरिया में एक बुजुर्ग का शव सीढ़ियों की ग्रिल से लटका मिला। सुबह करीब आठ बजे इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने क्राइम सीन टीम को मौके पर बुलाया और जांच शुरू कर दी। आसपास रहने वाले लोगों की मानें तो बुजुर्ग कई दिनों से परेशान चल रहा था। कल ही बुजुर्ग का बेटा वापस घर लौटा था और आज सुबह बुजुर्ग घर की सीढ़ियों में लटका मिला।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
न्यू कॉलोनी थाना प्रभारी अनिल कुमार के मुताबिक, करीब 70 वर्षीय सुभाष दुआ अर्जुन नगर की गली नंबर 11 में रहते थे। उनकी बेटी विदेश में रहती है और बेटा दिल्ली में रहता है। वह कभी-कभी अपने पिता से मिलने आता था। पड़ोसियों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से बुजुर्ग का अपने बेटे वरुण से झगड़ा चल रहा था। वह सेक्टर एरिया में मकान खरीदना चाहता था, लेकिन उनके पिता सुभाष इस एरिया को छोड़ना नहीं चाहते थे। इसको लेकर वह काफी समय से परेशान चल रहे थे। कल रात को बेटे के आने के बाद दोनों ने साथ खाना खाया। रात को बेटा पहली मंजिल पर बने कमरे में सोने के लिए चला गया जबकि बुजुर्ग ग्राउंड फ्लोर पर ही सो गए। सुबह जब वरुण उठकर नीचे आया तो उसने अपने पिता को गैलरी में सीढ़ियों की ग्रिल से लटका पाया जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।
थाना प्रभारी की मानें तो प्रारंभिक तौर पर यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। प्रारंभिक तौर पर यह भी सामने आया है कि बुजुर्ग अकेले रहने के कारण मानसिक तनाव में थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।