वरिष्ठ जेजेपी नेता डॉ. केसी बांगड़ पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में बने सलाहकार

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 05:27 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी): हरियाणा सरकार द्वारा जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. केसी बांगड़ को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। राज्य सरकार द्वारा डॉ. बांगड़ को पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में सलाहकार बनाया गया हैं। डॉ. केसी बांगड़ ने प्रदेश सरकार द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे पूरी लगन व निष्ठा के साथ इस जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे। 

 

सोनीपत जिले के गांव कोहला के निवासी  डॉ. केसी बांगड़ जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। विदेशों में पढ़े लिखे डॉ. बागड़ गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति भी रहे हैं। इनके पास चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी हिसार में टीचिंग और रिसर्च का भी अनुभव रहा हैं। वे पूर्व सरकार में मुख्यमंत्री के तकनीकी सलाहकार के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। इसके अलावा हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन भी रह चुके हैं। डॉ. केसी बांगड़ ने बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी सॉइल साइंस एवं पीएचडी पर्यावरण प्रदूषण विषय (इंग्लैंड) में की तथा जर्मनी व जापान देश में एनवायरनमेंट पॉल्यूशन एंड ग्लोबल वार्मिंग के विषय में पोस्ट-डॉक्टरेट करते हुए शिक्षा ग्रहण की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static